सीकर : कोरोना की आहट से बाजारों में पसरा सन्नाटा, आज सामने आए 142 नए संक्रमित

By: Ankur Fri, 16 Apr 2021 10:56:02

सीकर : कोरोना की आहट से बाजारों में पसरा सन्नाटा, आज सामने आए 142 नए संक्रमित

कोरोना की आहट से सीकर के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। आज शाम 5 बजे से कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत हुई है। आज शुक्रवार को 142 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती सीकर जिले की एक महिला व एक पुरूष की शुक्रवार को मृत्यु हुई है। फतेहपुर के 67 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत थी। वहीं खाचरियावास की 30 वर्षीय महिला लम्बे से क्षय रोग से ग्रसित थी। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हजार 475 हो गई है। इनमें से 9 हजार 564 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 803 एक्टिव केस हैं।

सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 27, फतेहपुर क्षेत्र में 3, खण्डेला ब्लॉक में 5, कूदन क्षेत्र में 3, लक्ष्मणगढ़ में 8, नीमकाथाना ब्लॉक में 19, पिपराली क्षेत्र में 10, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 26 और दांता क्षेत्र में 41 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शुक्रवार को क्लॉज संपर्क में आने से 64 संक्रमित हुए है। वहीं लक्षणात्मक 33, रैण्डम सैम्पलिंग में 21, यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में आठ और 14 माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्य व जिले से आए है। वहीं एक हेल्थ वर्कर तथा पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। शुक्रवार को जिलेभर में 1729 सैम्पल लिए गए।

राजस्थान में बेकाबू कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 7,300 से ज्यादा नए मरीज, 31 की मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज पिछले 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को प्रदेशभर में सात हजार 359 नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 1201, अजमेर में 342, अलवर में 271, बांसवाड़ा में 25, बारां में 152, बाड़मेर में 26, भरतपुर में 95, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ में 100, दौसा में 55, चूरू में 10, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 79, हनुमानगढ़ में 110, जैसलमेर में 28, जालोर में 28, झालावाड़ में 90, झुंझुनू में 45, जोधपुर में 1144, करौली में 42, कोटा में 664, नागौर में 78, पाली में 149, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 149, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 142, सिरोही में 204, टोंक में 88, उदयपुर में 792 नए केस मिल हैं। अब प्रदेश में 53 हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 53 हजार 867 हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 78 नए संक्रमितों के साथ 1 की मौत, 11262 पहुंचा आंकड़ा

# राजस्थान में बेकाबू कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 7,300 से ज्यादा नए मरीज, 31 की मौत

# राजस्थान में आज से वीकेंड लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com